IPL 2025 Why not Rajat Patidar but Jitesh Sharma Captaining RCB today against SRH आज रजत पाटीदार नहीं, जितेश संभाल रहे RCB की कमान; कप्तानी में एक दिलचस्प संयोग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Why not Rajat Patidar but Jitesh Sharma Captaining RCB today against SRH

आज रजत पाटीदार नहीं, जितेश संभाल रहे RCB की कमान; कप्तानी में एक दिलचस्प संयोग

आज के मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं। जितेश को यह मौका इसलिए मिला है, क्योंकि आरसीबी के रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार आज नहीं खेल रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
आज रजत पाटीदार नहीं, जितेश संभाल रहे RCB की कमान; कप्तानी में एक दिलचस्प संयोग

आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। आज के मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं। जितेश को यह मौका इसलिए मिला है, क्योंकि आरसीबी के रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार आज नहीं खेल रहे हैं। दिलचस्प संयोग यह है कि पिछले सीजन में जितेश ने पंजाब की जर्सी में एसआरएच के ही खिलाफ कमान संभाली थी। हालांकि रजत को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया है। वहीं, चोटिल देवदत्त पडिक्कल की जगह मनीष पांडे आज आरसीबी की शुरुआती एकादश का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ एसआरएच ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। टीम में ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।

संभाल चुके हैं पंजाब की भी कप्तानी
टॉस जीतने के बाद जितेश शर्मा ने कहाकि वह पहली बार आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि आईपीएल में वह पहले कप्तानी कर चुके हैं। पिछले सीजन में जितेश ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी। तब भी उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद ही थी। आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जितेश ने कहाकि वह सतह पर मौजूद नमी का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहाकि हम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:प्लेऑफ में टॉप-2 की जंग, GT मारेगी बाजी या RCB करेगी कमाल; किसके पास ज्यादा चांस

सीजन की शुरुआत में रजत थे कप्तान
बता दें कि रजत पाटीदार को इस सीजन की शुरुआत में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था। पिछले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी। फाफ को टीम ने रिटेन नहीं किया और उसके बाद पहले विराट के नाम की चर्चा थी। लेकिन अंतत: रजत को जिम्मेदारी दी गई। आरसीबी के कप्तान ने आगे कहाकि टीम मैनेजमेंट सभी खिलाड़ियों का ध्यान रख रही है। हमारी टीम में अच्छा माहौल है और अच्छा कल्चर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।