स्पेशल सेक्रेटरी ने जानी विकास कार्यों की हकीकत
Pratapgarh-kunda News - स्पेशल सेक्रेटरी पंचायती राज विभाग राजेश त्यागी ने विकास खंड लक्ष्मणपुर की देवली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का सत्यापन किया। उन्होंने पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय और परिषदीय स्कूल का...
स्पेशल सेक्रेटरी पंचायती राज विभाग राजेश त्यागी ने विकास खंड लक्ष्मणपुर की देवली ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का सत्यापन किया। उन्होंने पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, परिषदीय स्कूल और आरआरसी सेंटर का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया। बेल्हा पहुंचे पंचायत राज विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी राजेश त्यागी ने सबसे पहले डीपीआरओ कार्यालय का निरीक्षण कर पटल सहायकों से जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिया। इसके बाद डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे के साथ वह विकास खंड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत देवी पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछी।
इसके बाद सामुदायिक शौचालय, इंटरलाकिंग, परिषदीय स्कूल, आरआरसी सेंटर का निरीक्षण कर गुणवत्ता खंगाली। इसके बाद स्पेशल सेक्रेटरी ने पंचायत भवन में सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिया। इसके बाद ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछी और समाधान का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक गांव में रुकने के बाद वह वापस मुख्यालय लौटे। इस दौरान डीपीएम रोशन सिंह, अतुल सहित सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।