If you stop our water, we will stop your breathing Pakistani army started speaking Hafiz Saeed language तुम हमारा पानी रोकोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे; हाफिज सईद की भाषा बोलने लगी पाक की सेना, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIf you stop our water, we will stop your breathing Pakistani army started speaking Hafiz Saeed language

तुम हमारा पानी रोकोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे; हाफिज सईद की भाषा बोलने लगी पाक की सेना

भारत ने बार-बार कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। यह सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के कथित समर्थन पर सख्त रुख का संकेत देता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
तुम हमारा पानी रोकोगे, हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे; हाफिज सईद की भाषा बोलने लगी पाक की सेना

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से तिलमिलाई पाकिस्तान की सेना अब आतंकवादियों जैसी भाषा बोलने लगी है। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को खुलेआम धमकी देते हुए ऐसी भाषा का प्रयोग किया है, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की उकसाऊ और हिंसक बयानबाजी से मिलती-जुलती है। यह विवादास्पद टिप्पणी उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में भारत द्वारा सिंधु जल संधि के निलंबन की प्रतिक्रिया में दी है।

अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "अगर आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें बंद कर देंगे।" आपको बता दें कि उनका यह बयान उस वीडियो से मेल खाता है जिसमें मुंबई आतंकी हमलों (2008) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ठीक यही शब्द कहते सुना गया था। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मर्म एक्स पर वायरल हो रहा है।

ये बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि के कुछ हिस्सों को निलंबित कर दिया था। भारत ने यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन उठाया था। इसके बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे।

आपको बता दें कि 1960 में विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता की गई यह संधि सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के जल के बंटवारे को दोनों देशों के बीच नियंत्रित करती है। इसके तहत दोनों पक्षों को जल उपयोग के बारे में नियमित जानकारी साझा करने की भी आवश्यकता होती है।

भारत ने बार-बार कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते। यह सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान के कथित समर्थन पर सख्त रुख का संकेत देता है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।