Prime Minister Modi Inaugurates Amrit Bharat Station in Pirpainti Enhanced Facilities and Modern Look पीरपैंती में अमृत भारत स्टेशन को देख खुश हैं डेली पैसेंजर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPrime Minister Modi Inaugurates Amrit Bharat Station in Pirpainti Enhanced Facilities and Modern Look

पीरपैंती में अमृत भारत स्टेशन को देख खुश हैं डेली पैसेंजर

पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती अमृत भारत स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकार्पण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
पीरपैंती में अमृत भारत स्टेशन को देख खुश हैं डेली पैसेंजर

पीरपैंती अमृत भारत स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकार्पण सह उद्घाटन किया। इससे स्थानीय लोग खासकर जो डेली पैसेंजर हैं वो काफी खुश हैं। लोगों का कहना है कि यकीन नहीं होता कि हम पीरपैंती स्टेशन पर खड़े हैं। स्टेशन का लुक ऐसा हो गया कि लगता किसी विकसित शहर के स्टेशन या किसी बड़े संस्थान में आ गए हैं। परिसर से लेकर बिल्डिंग और प्लेटफॉर्म तक सबकुछ बदल गया है। सुविधाएं बढ़ गई है। बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है। ------------------------ हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि इतना सुंदर स्टेशन बन गया है। पहले की अपेक्षा यात्री सुविधाएं काफी बढ़ गई हैं।

स्टेशन के अंदर और परिसर में जगह बहुत बढ़ गई है। यात्रियों को बैठने के लिए बड़ा लाउंज बन गया है। स्टेशन पर साज-सज्जा और हरियाली का भी भरपूर ध्यान रखा गया है। राज आनंद उर्फ अजीत, पीरपैंती ------------- मैं लगभग प्रतिदिन इस स्टेशन से यात्रा करता हूं। पूर्व में स्टेशन न केवल छोटा था बल्कि जगह का भी अभाव था। बारिश होने पर कहां रुकें, इसके बारे में सोचना पड़ता था। टिकट काउंटर के पास जगह कम थी और धक्का मुक्की होती थी। अब अमृत स्टेशन बनने से ये तमाम चीजें बदल गई है। सबसे बढ़ियां तो स्टेशन का लुक है। यकीन ही नहीं होता है कि यह पीरपैंती स्टेशन है। रमेश बिहारी अग्रवाल, पीरपैंती -------------- स्टेशन का न सिर्फ रिडेवलमेंट किया गया है, सुंदर भवन बनाया गया है। बल्कि पानी, बिजली के साथ अन्य यात्री सुविधाएं भी बढ़ गई हैं। कल्पना से अधिक काम हुआ है। पहले तो सफाई हो भी जाए तो एक पुराना धूल धूसरित स्टेशन था। अब साफ सफाई, रौशनी एवं अन्य सुविधाएं हैं। पार्किंग एरिया अच्छा हो गया। अब लोग मॉर्निंग वॉक करने यहां पहुंचते हैं। बताया गया कि स्वचालित सीढ़ी बनाने का काम भी शुरू हो रहा है। देवेश गुप्ता, पीरपैंती ------------------- अमृत भारत स्टेशन बनने से पहले पीरपैंती स्टेशन के बाहर और अंदर की स्थिति देख लगता था कि किसी रिमोट एरिया का स्टेशन है। अब तो ऐसा लगता है कि किसी बड़े शहर का स्टेशन है। वेटिंग रूम बना उसमें मोबाइल चार्जिंग की सुविधा है, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, रैंप आदि बनाए गए हैं। बड़ा फुटओवर ब्रिज भी बन रहा है। अब निश्चित रूप से लोग पीरपैंती स्टेशन देखने भी आएंगे। अजय सिंह, पीरपैंती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।