Police Investigate Brutal Assault on 5-Year-Old Girl in Lalganj India गांव के हर कोने में तलाश रहे दरिंदगी के निशान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Investigate Brutal Assault on 5-Year-Old Girl in Lalganj India

गांव के हर कोने में तलाश रहे दरिंदगी के निशान

Basti News - लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। बच्ची रविवार को लापता हुई थी और उसका शव पास के झाड़ियों में मिला। पुलिस ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 23 May 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
गांव के हर कोने में तलाश रहे दरिंदगी के निशान

बस्ती/लालगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्ष की बच्ची संग हुई हैवानियत के निशान पुलिस गांव के हर कोने में तलाश रही है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों की बेहद बारीकी से जांच की जा रही है। बच्ची के गुनहगार तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम दिन-रात एक किए हुए हैं। एसपी अभिनंदन हर घंटे जांच टीमों से अपडेट ले रहे हैं। कुछ अहम लीड भी पुलिस के हाथ लगी है। लेकिन जब तक ठोस सबूत की तलाश पूरी नहीं होती, तब तक घटना का खुलासा कर पाना मुश्किल है। एसपी का कहना है कि पुलिस की तफ्तीश सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची रविवार को दोपहर अपनी दादी को तलाशने घर से निकली और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। देर रात को घर से करीब 200 मीटर दूर उसका शव पड़ा मिला था। पीएम रिपोर्ट में मासूम की बेरहमी से हत्या के साथ उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में हैवानियत का शिकार हुई मासूम का गुनहगार अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। बच्ची को अगवा करने के बाद बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई पूरी वारदात में पुलिस उस अहम सुराग की तलाश में है, जिससे उसका हाथ सीधे आरोपी की गर्दन तक पहुंच सके। बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसके शव को जिस तरह लाकर झाड़ियों में फेंका गया, उससे गांव के ही किसी व्यक्ति की संलिप्तता की प्रबल संभावना पुलिस जता रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के बारे में पुलिस अफसर अभी कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने गांव के कई लोगों को अपने रडार पर ले रखा है। एक-एक व्यक्ति के बयान को क्रास चेक करने के साथ ही रविवार को गांव में हुई हर एक गतिविधि को क्रास चेक किया जा रहा है। एसपी अभिनंदन का कहना है कि जांच में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। सभी साक्ष्यों को संकलित करने के साथ ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।