Women Protest After Allegations of Misconduct by Police in Modinagar पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाकर जाम लगाया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWomen Protest After Allegations of Misconduct by Police in Modinagar

पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाकर जाम लगाया

मोदीनगर में महिलाओं ने धोखाधड़ी की शिकायत करने पर गोविंदपुरी पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया। नाराज महिलाओं ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाकर जाम लगाया

मोदीनगर। धोखाधड़ी की शिकायत करने गई महिलाओं ने गोविंदपुरी पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। घटना से नारज महिलाओं ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। थानाप्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। जानकारी के अनुसार, विजयनगर कॉलोनी निवासी मीनाक्षी, किरण, रजनी, पूजा, कविता, संजू, गीता, पूनम और संगीता सहित 12 से अधिक महिलाएं एकत्र होकर गोविंदपुरी पुलिस चौकी पहुंची थीं। महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी निवासी एक युवक ने कहा कि सरकारी योजना में कम ब्याज पर 50 हजार रुपये ऋण दिलाने का झांसा दिया था।

इसके बाद युवक ने एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात कराई। उक्त व्यक्ति ने कॉलोनी की 15 महिलाओं से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिए। इस दौरान कई कागजात पर हस्ताक्षर भी कराए। महिलाओं का आरोप है कि उनके नाम से कई बैंकों में खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड बनवा लिए गए। उनके नाम से खुले खातों से हर माह लाखों रुपये का लेनदेन हो रहा। जब इसकी जानकारी हुई तो वह बैंक गईं और खाते की जानकारी ली। बैंक अधिकारियों ने खाते की जानकारी देने से मना कर दिया और पासबुक लाने को कहा। महिलाओं का आरोप है कि उनके नाम से खुले खातों में कालेधन का लेनदेन किया जा रहा। इससे भविष्य में समस्या हो सकती है। महिलाओं ने इस संबंध में तहरीर भी दी। महिलाओं का आरोप है कि गोविंदपुरी पुलिस चौकी में वह चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या बता रही थीं। इसी बीच चौकी प्रभारी ने एक गर्भवती महिला से अभद्रता कर दी और मोबाइल छीन लिया। इस बात नाराज होकर महिलाओं ने अपराह्न करीब तीन बजे पहले चौकी पर हंगामा किया। इसके बाद दिल्ली5मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर मोदीनगर थानाप्रभारी प्रशांत त्यागी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। महिलाओं से अगर अभद्रता की गई तो इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिसकर्मियों से पीड़ित से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश हैं। महिलाएं धोखाधड़ी की शिकायत करने आई थीं। सड़क पर पहुंचते ही महिलाओं को हटा लिया गया था। - ज्ञानप्रकाश राय एसीपी मोदीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।