घर से 32 घंटों से लापता युवती की तालाब में उतराती मिली लाश
Gonda News - हर्रैया झूमन गांव में 32 घंटे से लापता 18 वर्षीय युवती चांदनी बानो की लाश तालाब में मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चांदनी के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से...

मेहनौन, संवाददाता। हर्रैया झूमन गांव में घर से 32 घंटों से लापता युवती की लाश तालाब में उतराती मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मंडल मुख्यालय से फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पहुंची और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य भी मौके से संकलित किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के हर्रैया झूमन गांव निवासिनी युवती चांदनी बानो (18) पुत्री शकील अहमद गुरुवार भोर से ही संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई थी। मृतका के पिता शकील अहमद ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 4 बजे बिना किसी को बताए चांदनी बानो घर से निकली थी ।
परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका । इसके बाद परिवार के लोगों ने कोतवाली इटियाथोक पुलिस को भी युवती के लापता होने की सूचना दी थी। शुक्रवार की दोपहर घर से करीब छह सौ मीटर दूर इटियाथोक रेलवे स्टेशन के सामने स्थिति रेलवे तालाब में राहगीरों ने एक शव को उतारता हुआ देखा। आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव की पहचान चांदनी बानो के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों की भी भीड़ मौके पर जुट गई। बताया जाता है कि चांदनी बानो परिवार में सबसे छोटी थी, अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। परिवार में उसके चार भाई भी हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने दावा किया है कि चांदनी काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। इलाज के साथ ही बहराइच दरगाह पर झाड़फूंक भी कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।