सहरसा: विवाद में हुई मारपीट पति पत्नी जख्मी
नादो गांव में गुरुवार रात मामूली विवाद के चलते पति-पत्नी पर हमला हुआ। हमलावरों ने लाठी, तलवार और अन्य हथियारों से हमला किया, जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी...

सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के नादो गांव में गुरुवार के रात मामूली सी विवाद में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें पति-पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है । थाना में दिए गए आवेदन में नादो वार्ड नंबर 13 निवासी दिनेश सादा की पत्नी रमिया देवी का कहना है कि गुरुवार रात करीब 8 बजे मेरे पति अपने पुराने घर से नया घर जा रहे थे। रास्ते में पूर्व से लाठी-डंडा, लोहे का रड, तलवार एवं हथियार से लैस होकर गांव के ही प्रवेश सादा, रामभरोश सादा, पवन सादा सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर मेरे पति पर तलवार से हमला कर दिया जिसमें मेरे पति का सर फट गया है।
हो हल्ला सुनने पर जब मैं अपने पति को बचाने आई तो इन लोगों ने हमको भी गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट करने लगा जिसमें मैं भी घायल हो गई हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच पड़ताल कर कानून कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।