अवैध निकासी के लिए डिजिटल फिंगर प्रिंट का हो रहा है प्रयोग
-हिन्दुस्तान फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता। गुरूवार को अमौर थाना पुलिस ने डिजिटल फिंगर प्रिंट से अवैध राशि निकाल रहे पांच शातिरों को जेल भे

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादाता। गुरूवार को अमौर थाना पुलिस ने डिजिटल फिंगर प्रिंट से अवैध राशि निकाल रहे पांच शातिरों को जेल भेज दिया है। इससे पहले मुफस्सिल थाना पुलिस ने 17 फरवरी को अररिया के शातिर को 28 डिजिटल फिंगर प्रिंट के साथ गिरफ्तार किया था। इस शातिर ने पुलिस को बताया था कि वह एक सीएससी संचालक है और भेले- भाले लोगों का फिंगर लेकर इसकी डुप्लीकेट तैयार करता था और साइबर अपराधियों को इसे बेच देता था। साइबर अपराधी उसे इसके ऐवज में उसे कमीशन दिया करते थे। खासकर ग्रामीण इलाकों में सर्वे आदि के नाम पर कुछ लोग हाथों में डिवाइस लिए मंडराते रहते हैं।
ज्यादातर संभावना रहती है कि डिजिटल फिंगर प्रिंट बनाने वाले जालसाज इस कारस्तानी को अंजाम दे रहे हैं। फ्रॉड डिवाइस पर लिए फिंगर का उपयोग डिजिटल फिंगर प्रिंट बनाने में करते हैं, जैसे मुफस्सिल थाना में धराए आरोपी ने पुलिस के समक्ष इस बात को कबूला था। मसलन फिंगर देने से पहले इस बात की तस्दीक जरूरी है कि डिवाइस पर फिंगर लेने वाले कोई जालसाज तो नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।