17-Year-Old Student Found Dead in Cornfield Suspected Murder Investigation Underway अररिया : इंटर छात्र की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित, शव के साथ पहुंचा थाना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News17-Year-Old Student Found Dead in Cornfield Suspected Murder Investigation Underway

अररिया : इंटर छात्र की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित, शव के साथ पहुंचा थाना

फारबिसगंज में एक 17 वर्षीय इंटर छात्र मंटू कुमार मंडल को गंभीर जख्मों के साथ मकई के खेत में पाया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : इंटर छात्र की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित, शव के साथ पहुंचा थाना

फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरूवार की सुबह अज्ञात कॉल पर घर से निकले एक 17 वर्षीय इंटर छात्र शाम में गंभीर अवस्था में मक्का खेत में मिला। शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल ले गया जहां देर रात उनकी मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह छात्र का शव के साथ फारबिसगंज थाना पहुंच गये। मृतक मंटू कुमार मंडल फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पोटरी वार्ड संख्या 2 निवासी सिकंदर मंडल का बेटा था । मंटू फारबिसगंज कॉलेज में इंटर का छात्र था। परिजनों का कहना था कि वह पढ़ता भी था और ट्यूशन भी करता था ।

इसी सिलसिले में गुरूवार की सुबह वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने गया था और वहां से लौटने के बाद किसी का कॉल आया तो वह सुबह के दस बजे निकल गया था। लेकिन शाम तक वापस नहीं आया तो चिंता बढ़ी। काफी खोजबीन के बाद गुरुवार की शाम घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर मकई खेत में वह गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला । परिजनों ने उसे स्थानीय अनुमंडल अस्पताल भिजवाया गया फिर बेहतर इलाज के लिए नेपाल के नोवेल अस्पताल में भर्ती कराया मगर देर रात उनकी मौत हो गयी। इसके बाद शुक्रवार को लाश को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच गये। घटना के संबंध में मृतक के बड़े पापा उपेंद्र मंडल ने आशंका जताई कि उनके ही तीन-चार दोस्तों में से किसी ने उसे फोन पर बुलाया और फिर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस कारण उनकी मौत हुई। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल है । बताया जाता है कि मंटू घर का अकेला कमाऊ पुत्र था और ट्यूशन के सहारे परिवार का भी परवरिश करता था। मौके पर मौजूद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र की हत्या की बात कही जा रही है । गुरूवार सुबह पहले किसी मोबाइल पर यह घर से निकला था मगर शाम में गंभीर अवस्था में मकई के खेत में मिला। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला गंभीर है। विभिन्न माध्यमों से इसकी जांच चल रही है। लाश को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा संभव है। इधर पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है । बताया जाता है कि मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ है और मोबाइल से हत्या का खुलासा पुलिस कर सकती है । क्योंकि परिजनों का भी कहना है कि मोबाइल से आए कॉल पर ही मृतक घर से बाहर गया था। फिलहाल मोबाइल जांच के जद में है। इधर थाना में शव के साथ राजद नेता मनोज विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि कलानंद विश्वास, बीजेपी नेता दिलीप पटेल,प्रताप नारायण मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह उर्फ पंकज सिंह ,विनोद पैक, जयंती मंडल ,नंदन सिंह, भवेश कश्यप ,रॉकी कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग जमे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।