Local Authorities Remove Encroachments in Gaurachauki Market to Clear Drainage Issues बीडीओ ने नाली से हटवाकर सफाई कराई, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLocal Authorities Remove Encroachments in Gaurachauki Market to Clear Drainage Issues

बीडीओ ने नाली से हटवाकर सफाई कराई

Gonda News - गौराचौकी बाजार के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा था। इससे बाजार आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। अधिकारियों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 23 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने नाली से हटवाकर सफाई कराई

बभनजोत,संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के गौराचौकी बाजार में मुख्य चौराहे पर लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर लेने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा था, जिससे बाजार आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था । लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी से चौराहे का अतिक्रमण हटवा कर नाली की सफाई कराई। इस दौरान सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण को भी हटवाया गया तथा सड़क के किनारे लगे ठेले और दुकानों के आगे लगे टीन शेड को भी हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इस दौरान ग्राम सेक्रेटरी बृजकेश मिश्रा, एडीओ पंचायत हुकुम सिंह, प्रधानपति बनारसी लाल गुप्ता,प्रधान राहुल शुक्ल,प्रधान प्रतिनिध सियाराम जयसवाल,अब्दुल अजीज सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।