मुरादाबाद- काशीपुर निर्माणाधीन हाइवे की जद में आए गांवों में जलभराव की समस्या उठी
किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में निर्माणाधीन काशीपुर -मुरादाबाद हाइवे की जद में आए गांवों में जल भराव की समस्या उठी l

काशीपुर, संवाददाता। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में निर्माणाधीन काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे की जद में आए गांवों में जलभराव की समस्या उठी l इस दौरान किसानों को सौर ऊर्जा योजना की भी जानकारी दी गई l गुरुवार की शाम अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुरादाबाद-काशीपुर निर्माणाधीन हाईवे की जद में आए किसानों ने अपने खेतों व गांव में जलभराव को लेकर चिंता जताई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी इस समस्या को लेकर वह एक दिन पहले प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीडी) विकास मित्तल से मिल चुके हैं। उन्होंने एक-दो दिन में मौके पर आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में आए अविरल सोलर सौर ऊर्जा के डिस्ट्रीब्यूटर विनीत कुमार गुप्ता ने किसानों को सौर ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने में लाभार्थी का बिजली बिल हमेशा के लिए फ्री हो जाती है। पशुधन प्रसार अधिकारी लालपुर में तैनात शेखर शर्मा ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना के बारे में बताया। यहां प्रगतिशील कृषक परमजीत सिंह, संरक्षक रवि कुमार सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की जीत बताया। समापन पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणि माला सिंह के निधन पर शोक जताया। बैठक में संजय रावल, राजवीर मिश्रा, देवी सिंह यादव, डॉ अशोक अरोरा, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, एड. अशोक कुमार शर्मा, दीपक चौधरी, सरफराज, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय कपूर, भीम सिंह, कुलवंत सिंह, आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।