Car Accident After Wedding Three Seriously Injured Hospitalized in Lucknow पेड़ से टकराई कार, तीन लोग घायल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCar Accident After Wedding Three Seriously Injured Hospitalized in Lucknow

पेड़ से टकराई कार, तीन लोग घायल

Sultanpur News - कुड़वार में बारात से लौटते समय युवकों की कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में पवन, शिवदयाल और विनय गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। मोनू पाण्डेय को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराई कार, तीन लोग घायल

कुड़वार। बारात से घर वापस लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। कुड़वार थाना क्षेत्र के कस्बा मुराईनटोला निवासी पवन अग्रहरि व शिवदयाल अग्रहरि अपने मित्र वचनपुर निवासी मोनू पाण्डेय व विनय सिंह के साथ गुरुवार शाम बारात गए थे। सभी लोग कार से रात लगभग एक बजे घर वापस लौट रहे थे। वे लोग कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर कोतवाली नगर के पैगापुर पयागपट्टी के निकट पहुंचे ही थे। तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें विनय, पवन व शिवदयाल को गंभीर चोटें आयीं।

सूचना पर गोड़वा चौकी इंचार्ज सुशील द्विवेदी मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जहां इलाज चल रहा है। मोनू पाण्डेय को मामूली चोटें आई है। उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।