Elderly Man Found Dead at Bhandari Railway Junction in Jaunpur प्रतीक्षालय में मिला वृद्ध का शव, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsElderly Man Found Dead at Bhandari Railway Junction in Jaunpur

प्रतीक्षालय में मिला वृद्ध का शव

Jaunpur News - जौनपुर के भंडारी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को एक वृद्ध का शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष थी और उसकी पहचान अनीस अख्तर के रूप में हुई। वह पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहा था। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 24 May 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
प्रतीक्षालय में मिला वृद्ध का शव

जौनपुर। भंडारी रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को करीब नौ बजे प्रतिक्षालय में एक वृद्ध का शव मिला। घटना की जानकारी जैसे ही जीआरपी को मिली वह मौके पर पहुंच गई। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बतायी जा रही है।जीआरपी ने प्रतीक्षालय से शव उठाकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। लोगों ने किसी जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति का शव होने की आशंका जतायी। जीआरपी के एसआई एवं शाहगंज चौकी प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान अनीस अख्तर के रूप में की गई। वह घोसी मऊ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह बीते करीब 10 साल से इसी इलाके में रहता था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।