एसएसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेने

मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस लाइन का निरीक्षण किए। पुलिस वाहनों को चेक कर उनके रख रखाव संबंधी दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साप्ताहिक परेड की सुबह सलामी ली। उसके बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई। साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी व थानों के वाहनों को चेक किया गया। उपकरणों के रख रखाव, क्रियाशीलता व उपकरणों से घटनास्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
कहाकि पीआरवी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किए कि रिस्पांस टाइम में कमी लाएं। कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान सीओ सिटी विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।