More than 1 Lakh Bihar teachers transfer from 27th May know how schools will be allotted बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर 27 मई से, ऐसे होगा स्कूल आवंटन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMore than 1 Lakh Bihar teachers transfer from 27th May know how schools will be allotted

बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर 27 मई से, ऐसे होगा स्कूल आवंटन

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 1.20 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर 27 मई से शुरू होने जा रहे हैं। 10 जून तक सभी को नया स्कूल अलॉट करने की तैयारी है। गर्मी की छुट्टियों के बाद शिक्षक नए स्कूल में जॉइन कर लेंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 23 May 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर 27 मई से, ऐसे होगा स्कूल आवंटन

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न कोटि के 1 लाख 20 हजार शिक्षकों का तबादला 27 मई से शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने 10 जून तक सभी शिक्षकों का तबादला कर स्कूल आवंटित कर देने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही, लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। शिक्षकों को अंतरजिला से लेकर अंतर प्रखंड तक तबादला का लाभ मिलेगा। ऐच्छिक तबादला पाने वाले शिक्षकों का योगदान गर्मी छुट्टी के बाद नए स्कूलों में करा लिया जाएगा। टीचर ट्रांसफर के लिए खास व्यवस्था लागू की गई है।

शिक्षकों का तबादला किस प्रकार करना है, इस संबंध में गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। माना जा रहा है कि तबादला के लिए सॉफ्टवेयर में जो भी कमी रह गई है, उसे दूर कर दो दिनों के अंदर शिक्षा विभाग से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में दूरी के आधार पर ट्रांसफर की लिस्ट जल्द, 11801 शिक्षिकाओं का हुआ तबादला

शिक्षा विभाग ने टीआरई 1 और टीआरई 2 के साथ ही नियोजित से विशिष्ट और अन्य कोटि के वैसे शिक्षकों से आवेदन सॉफ्टवेयर के माध्यम से मांगे थे, जो ऐच्छिक तबादला चाहते हैं। इसमें अंतरजिला से लेकर जिला के अंदर तबादला चाहने वाले शिक्षक भी शामिल हैं। वैसे शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित हो जाएगा, जिनका जिला तबादला तो हुआ है, लेकिन स्कूल आवंटित नहीं हो सका है। शिक्षकों के ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से होगी। स्थानानंतरण की जानकारी शिक्षकों को उनके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

ऐसे होगा स्कूल आवंटन

शिक्षकों के नाम और अन्य जानकारी को लेकर कोड होगा। यह व्यवस्था गोपनीयता तथा स्वच्छता के लिहाज से की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जानकारी नहीं होगी कि किस नाम के शिक्षक का कहां तबादला हो रहा है। डीईओ को शिक्षक का कोड और विषय पता चलेगा। जैसे एक पंचायत में 10 शिक्षकों के पद रिक्त हैं और आवेदन 15 हैं, तो 10 शिक्षकों को संबंधित पंचायत के स्कूल आवंटित हो जाएंगे। इसके बाद शेष बचे शिक्षकों को रिक्ति के आधार पर नजदीक की पंचायत के स्कूल आवंटित किए कर दिए जाएंगे। डीईओ अपने लॉगइन से एक शिक्षक का तबादला कर ही आगे दूसरे शिक्षक कातबादलाकरेंगे।

ये भी पढ़ें:BPSC TRE 4 परीक्षा 10 अगस्त से पहले होगी, शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश

1.90 लाख शिक्षकों ने दिसंबर में किया था आवेदन

शिक्षा विभाग ने ई शिक्षा कोष पोर्टल पर दिसंबर 2024 में ट्रांसफर के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। राज्य के 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने ऐच्छिक तबादले के लिए आवेदन किया था। मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में लगभग 1.20 लाख शिक्षकों का तबादला होने के बाद शेष टीचर का ट्रांसफर दूसरे चरण में होगा। आवेदन करने वाले 1.62 लाख शिक्षकों ने घर से स्कूल की दूरी के आधार पर तबादला मांगा है। इसमें भी 70 हजार से अधिक शिक्षकों ने जिले में ही प्रखंड बदलने के लिए आवेदन दिया है।