List of teachers transfer on the basis of distance will be released soon in Bihar 11801 female teachers transferred बिहार में दूरी के आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर की लिस्ट जल्द, 11801 शिक्षिकाओं का हुआ तबादला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsList of teachers transfer on the basis of distance will be released soon in Bihar 11801 female teachers transferred

बिहार में दूरी के आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर की लिस्ट जल्द, 11801 शिक्षिकाओं का हुआ तबादला

बिहार का शिक्षा विभाग दूरी के आधार पर शिक्षकों के तबादले की सूची जल्द जारी करेगा। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है, सोमवार की देर रात 11 हजार 801 शिक्षिकाओं का तबादला दूरी के आधर पर किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में दूरी के आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर की लिस्ट जल्द, 11801 शिक्षिकाओं का हुआ तबादला

दूरी के आधार पर शिक्षकों के तबादले की सूची जल्द जारी होगी। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग एक सप्ताह के अंदर फिर शिक्षकों का तबादला दूरी के आधार पर कर देगा। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि सोमवार की देर रात 11 हजार 801 शिक्षिकाओं का तबादला दूरी के आधर पर किया है। यह टीआरई-1 और टीआरई-2 के प्रथम चरण का अंतरजिला तबादला है। जिनका तबादला किया गया है उसमें टीआरई 1 परीक्षा पास शिक्षिकाओं की संख्या 5630 है।

वहीं टीआरई- 2 उत्तर्णी शिक्षिकाओं की संख्या 6167 हैं। अन्य तरह की चार शिक्षिकाएं हैं। इससे पहले भी दूरी के आधार पर शिक्षिकाओं का तबादला किया गया था। कुल मिलाकर विशेष आधार पर 29 हजार से अधिक महिला शिक्षकों के तबादले विशेष आधार पर किये जा चुके हैं। हालांकि इमसें अभी कई कैटेगरी की महिला शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाना बाकी है। प्लस टू स्कूलों के लिए चयनित प्रधानाध्यापकों की पदस्थापना की सूची भी इसी जारी होगी। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है।

ये भी पढ़ें:शिक्षकों की सैलरी में देरी नहीं होगी, एसीएस ने अफसरों को दी खुली चेतावनी
ये भी पढ़ें:अब बिहार में पॉलिटिक्स में शामिल होने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई, ACS का फरमान
ये भी पढ़ें:शिक्षा तबादला नीति में होगा संशोधन, शिक्षा मंत्री बोले- छोटे जिले का नियम बदलेगा

इसके अलावा राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्त जल्द होगी। इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 विशेष विद्यालय अध्यापक के पद हैं। कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 1745 रिक्त पद हैं। नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को गाइडलाइन भेज दी है। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से बहाली के लिए विज्ञापन जल्द जारी करने का अनुरोध किया है।