बिहार में दूरी के आधार पर टीचर्स के ट्रांसफर की लिस्ट जल्द, 11801 शिक्षिकाओं का हुआ तबादला
बिहार का शिक्षा विभाग दूरी के आधार पर शिक्षकों के तबादले की सूची जल्द जारी करेगा। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है, सोमवार की देर रात 11 हजार 801 शिक्षिकाओं का तबादला दूरी के आधर पर किया है।

दूरी के आधार पर शिक्षकों के तबादले की सूची जल्द जारी होगी। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग एक सप्ताह के अंदर फिर शिक्षकों का तबादला दूरी के आधार पर कर देगा। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि सोमवार की देर रात 11 हजार 801 शिक्षिकाओं का तबादला दूरी के आधर पर किया है। यह टीआरई-1 और टीआरई-2 के प्रथम चरण का अंतरजिला तबादला है। जिनका तबादला किया गया है उसमें टीआरई 1 परीक्षा पास शिक्षिकाओं की संख्या 5630 है।
वहीं टीआरई- 2 उत्तर्णी शिक्षिकाओं की संख्या 6167 हैं। अन्य तरह की चार शिक्षिकाएं हैं। इससे पहले भी दूरी के आधार पर शिक्षिकाओं का तबादला किया गया था। कुल मिलाकर विशेष आधार पर 29 हजार से अधिक महिला शिक्षकों के तबादले विशेष आधार पर किये जा चुके हैं। हालांकि इमसें अभी कई कैटेगरी की महिला शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाना बाकी है। प्लस टू स्कूलों के लिए चयनित प्रधानाध्यापकों की पदस्थापना की सूची भी इसी जारी होगी। विभाग में इसकी तैयारी हो रही है।
इसके अलावा राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्त जल्द होगी। इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 विशेष विद्यालय अध्यापक के पद हैं। कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 1745 रिक्त पद हैं। नियुक्ति के संबंध में शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को गाइडलाइन भेज दी है। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से बहाली के लिए विज्ञापन जल्द जारी करने का अनुरोध किया है।