Viral Video of Coaching Operator Assault in Mardwan Police Complaint Filed करजा : कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViral Video of Coaching Operator Assault in Mardwan Police Complaint Filed

करजा : कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

मड़वन में एक निजी कोचिंग संचालक कृष्णनंदन कुमार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
करजा : कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

मड़वन। एक संवाददाता मकदुमपुर कोदरिया निवासी एक निजी कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कोचिंग संचालक ने करजा थाने में इसकी शिकायत की है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। मकदुमपुर निवासी पीड़ित कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि बीते 14 मई को वह अपनी बाइक से कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के समीप गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट। पिस्टल से उसपर फायरिंग की, लेकिन गोली फंसने से उसकी जांच बच गई। वहीं, आरोपितों ने लाठी, डंडा व रॉड से मारपीट कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

इस दौरान हंगामा सुनकर जब उसके घर वाले पहुंचे तो उनकी भाभी व मां को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उससे व उसके परिजनों से रुपये व गहने भी छीन लिए गए। जान से मारने की धमकी भी दी गई। बताया कि ग्रामीणों ने उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन ले गए, जहां से उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कोचिंग संचालक को वीडियो के साथ आवेदन देने के लिए मंगलवार को बुलाया गया था, पर वह नहीं पहुंचे। बताया कि आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।