खौलते पानी से झुलस गया दो वर्षीय मासूम, हालत नाजुक, रेफर
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में दो वर्षीय मासूम महजुद्दीन खेलते-खेलते रसोई में पहुंच गया और गर्म पानी से झुलस गया। चूल्हे पर चावल पकते समय, पतिला उलटने से खौलता पानी बच्चे पर गिर गया।...

देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो वर्षीय मासूम महजुद्दीन, जो खेलते-खेलते रसोई तक पहुंच गया था, गर्म पानी से बुरी तरह झुलस गया। यह हादसा तब हुआ जब घर में लकड़ी के चूल्हे पर चावल पक रहे थे और बालक खेलते हुए उसी तरफ चला गया। चूल्हे पर चढ़े चावल के पतिले से टकरा जाने पर वह उलट गया और उसमें खौलता हुआ पानी मासूम के शरीर पर गिर पड़ा। घटना के बाद परिजन घबरा गए और आनन-फानन में घायल बालक को सदर अस्पताल ले गए।
वहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। मासूम महजुद्दीन के पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि घटना अचानक हुई। सभी घर के काम में व्यस्त थे और महजुद्दीन खेलते हुए रसोई के पास पहुंच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, पतिला पलट चुका था और खौलता पानी उसके शरीर पर गिर चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।