ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान पहुंचाई ये जानकारी, ऑपरेशन सिंदूर के समय दानिश से कर रही थी बात
हरियाणा के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है कि क्या और लोग भारत के खिलाफ जासूसी में शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई यूट्यूब चैनल जांच के दायरे में हैं।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले की जांच जारी है। इसी बीच खबर है कि भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान भारत में जारी कई अहम गतिविधियों की जानकारी भी पाकिस्तान पहुंचा रही थी।
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि ज्योति ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में कुछ स्थानों पर हुए ब्लैक आउट समेत कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को दे रही थी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट के संपर्क में भी थी। फिलहाल, ज्योति पुलिस हिरासत में है और उसकी कस्टडी बुधवार को खत्म हो रही है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि पुलिस को ज्योति और पाकिस्तानी उच्चायोग अधिकारी दानिश के बीच चैट की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस को पता लगा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके संपर्क में थी। पुलिस ने ज्योति के तीन फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस उसके 2 बैंक खातों की भी जानकारी जुटा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्योति साल 2023 से 2025 के बीच दानिश के संपर्क में थी।
कई यूट्यूब चैनलों पर नजर
पीटीआई भाषा के अनुसार, हरियाणा के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है कि क्या और लोग भारत के खिलाफ जासूसी में शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई यूट्यूब चैनल जांच के दायरे में हैं। पिछले दो सप्ताह में जासूसी के आरोप में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जांच से पता चला है कि उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा जासूसी नेटवर्क सक्रिय है।
दो महिलाएं शामिल
गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं -- हरियाणा निवासी ज्योति मल्होत्रा, जिसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर है, और पंजाब की 31 वर्षीय गजाला, जो कथित तौर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं।