priest son arrested in Naulakha Mandir temple loot rajgir biharsharif बिहार के नौलखा मंदिर दान पेटी लूट में पुजारी का बेटा और भतीज अरेस्ट, पैसे और हथियार भी मिले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspriest son arrested in Naulakha Mandir temple loot rajgir biharsharif

बिहार के नौलखा मंदिर दान पेटी लूट में पुजारी का बेटा और भतीज अरेस्ट, पैसे और हथियार भी मिले

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से नगद रुपये के अलावा एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल व एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपितों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, बिहारशरीफWed, 21 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के नौलखा मंदिर दान पेटी लूट में पुजारी का बेटा और भतीज अरेस्ट, पैसे और हथियार भी मिले

राजगीर के श्वेतांबर धर्मशाला के कार्यालय से रविवार की रात लुटेरों ने नौलखा मंदिर की 3 दान पेटी में रखे रुपये लूट लिये थे। विरोध करने पर नाईट गार्ड को धारदार हथियार के वार से जख्मी कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी का बेटा-भतीजा समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गये 8 लाख 5 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार भी बरामद किये हैं। मंगलवार को एसपी भारत सोनी ने प्रेस वार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के अंदर ही लूट की साजिश रची गयी थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी थी। जख्मी गार्ड को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। विशेष जांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य पुजारी का पुत्र पुरी गांव निवासी विनीत कुमार, भतीजा परमीत तिवारी, धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर उपाध्याय टोला निवासी बच्चन उपाध्याय, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी कन्हैया कुमार व हीरा कुमार शामिल है।

ये भी पढ़ें:राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा

पिस्तौल, 13 कारतूस और एक बाइक बरामद

एसपी भारत सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से नगद रुपये के अलावा एक देसी पिस्तौल, 13 कारतूस, एक बाइक, 3 मोबाइल व एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपितों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उन्हें सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। छापेमारी टीम में डीएसपी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रमण कुमार आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन हाजिरी फ्रॉड में बिहार के इन जिलों के टीचर सबसे आगे, महीनों से चल रहा खेल