pak army conduct intense hammer strike exercise general asim munir witness near loc क्या है पाक सेना का 'हैमर स्ट्राइक', जो LOC के पास जनरल आसिम मुनीर की निगरानी में हुआ, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pak army conduct intense hammer strike exercise general asim munir witness near loc

क्या है पाक सेना का 'हैमर स्ट्राइक', जो LOC के पास जनरल आसिम मुनीर की निगरानी में हुआ

भारत से मुंह की खाने के बाद पाक आर्मी खुद को खड़ा करने में जुटी है। रिपोर्ट है कि अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर की निगरानी में पाक सेना की मंगला स्ट्राइक कोर ने किया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
क्या है पाक सेना का 'हैमर स्ट्राइक', जो LOC के पास जनरल आसिम मुनीर की निगरानी में हुआ

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर अपनी ताकत जुटाने के प्रयास में लग गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक बार फिर सैन्य हलचल तेज हुई है। पाकिस्तान ने 'एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक' नाम से एक हाई और इंटेंस लेवल युद्धाभ्यास किया है। इसकी निगरानी खुद सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने की। ये अभ्यास ऐसे वक्त में हुआ है जब भारत और पाक के बीच तनावपूर्ण माहौल बरकरार है।

कहां हुआ यह युद्धाभ्यास?

रॉयटर्स की रिपोर्ट है कि यह फुल-स्केल सैन्य अभ्यास मंगला स्ट्राइक कोर ने पाकिस्तान के टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया। यह फायरिंग रेंज पंजाब प्रांत के झेलम जिले में स्थित है और एलओसी से नजदीक है।

क्या है ‘हैमर स्ट्राइक’?

हैमर स्ट्राइक एक सैन्य युद्धाभ्यास है जिसे पाकिस्तान की सेना आयोजित करती है। यह आमतौर पर एक हाई और इंटेंस लेवल फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज होती है, जिसमें विभिन्न सेना के अंगों जैसे टैंक, आर्टिलरी, इन्फैंट्री और एयर सपोर्ट आदि की तैनाती और युद्ध कौशल का अभ्यास किया जाता है। इसका मकसद सेना को युद्ध जैसी वास्तविक परिस्थितियों के लिए तैयार करना और कमांड स्ट्रक्चर की प्रभावशीलता का परीक्षण करना होता है।

ये भी पढ़ें:पाक के नाकाम सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर का प्रमोशन, बने फील्ड मार्शल; हारकर भी इनाम?
ये भी पढ़ें:अपने सेना प्रमुख को कितनी सैलरी देता है पाक? भारतीय आर्मी चीफ से मुकाबला नहीं

हैमर स्ट्राइक में क्या होता है

यह अभ्यास फुल स्केल होता है, यानी इसमें वास्तविक लड़ाई के जैसे हालात बनाकर ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें लाइव फायरिंग, रणनीति निर्माण और ऑपरेशनल तैयारी शामिल होती है। इसे पाकिस्तान की मंगला स्ट्राइक कोर द्वारा आयोजित किया गया। सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने इस अभ्यास की निगरानी है, जिससे इसकी गंभीरता और महत्व का पता चलता है। यह अभ्यास अक्सर पाकिस्तान भारत के साथ सीमा पर या नजदीक इलाकों में करता है, इसलिए इसे रणनीतिक तौर पर भी देखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।