पीएम मोदी आज करेंगे बलरामपुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
Balrampur News - बदलता बलरामपुर बलरामपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अमृत स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग

बदलता बलरामपुर बलरामपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अमृत स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। इसमें बलरामपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। अमृत स्टेशन के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर 10.78 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे जिले के यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बलरामपुर रेलवे स्टेशन 4700 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया विकसित की गई है। स्टेशन पर 209 वर्गमीटर में अत्याधुनिक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है। उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, अलग-अलग महिला पुरुष प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, चार व दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर साइनेज की व्यवस्था भी की गई है।
इसी तरह से स्टेशन पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट खिड़की, पूछताछ काउंटर, पेयजल के लिए नल व वाटर कूलर तथा आधुनिक फसाड लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना वर्ष 2019 के पूर्व ही बनी थी। जिसमें तत्कालीन सांसद दद्दन मिश्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद भी वह लगातार स्टेशन को विकसित करने और यहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के सम्पर्क में बने रहे। आज पूर्व सांसद दद्दन मिश्र व जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर रेलवे स्टेशन का वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया गया पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बताया कि उन्हें मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ गौरव अग्रवाल ने पत्र भेजकर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृति पृष्टिभूमि वाले बलरामपुर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए सतत प्रयास किया गया था, जिसका परिणाम यह है कि भारत सरकार ने इसे अमृत स्टेशन के रूप में विकसित कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर आकांक्षी जिलों में शामिल है। यहां स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ है। जो नवरात्रि मेले के लिए विख्यात है। रेलवे स्टेशन जो गोंडा-गोरखपुर लूप लाइन रेलखंड पर स्थित पूर्वोत्तर का एनएसजी-5 श्रेणी का स्टेशन है और यहां से दिल्ली, मुम्बई, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच, भोपाल व ग्वालियर जैसी नगरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कोट उद्घाटन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री बलरामपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। स्टेशन के विकसित हो जाने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पंकज कुमार सिंह, पीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।