Nomination Process Begins for Bar Elections on May 30 बार एसोसिएशन के चुनाव में पहले दिन हुए 20 नामांकन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNomination Process Begins for Bar Elections on May 30

बार एसोसिएशन के चुनाव में पहले दिन हुए 20 नामांकन

Bareily News - 30 मई को होने वाले बार के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन 20 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किए गए, जिसमें संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव और अन्य पद शामिल हैं। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
बार एसोसिएशन के चुनाव में पहले दिन हुए 20 नामांकन

30 मई को होने वाले बार के चुनाव में बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव पद समेत विभिन्न पदों के लिए 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। चुनाव अधिकारी सुधाकर लाल रस्तोगी, सचिव दुष्यंत गंगवार ने बताया कि संरक्षक पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुधाकर लाल रस्तोगी, अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार, रमेश आर्य, सचिव पद के लिए पुष्पपाल सिंह, चंद्र शेखर और फूल कुमार शर्मा, सह सचिव पद पर मुनीश कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र कुमार, कृष्ण पाल, वीरेन्द्र पटेल, ओमेंद्र आर्य और गोपाल बहादुर गंगवार, कार्यकारिणी सदस्य के लिए बेबी, संतोष कुमारी, प्रेमप्रकाश, बांके लाल, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार शुक्ला और गजेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

गुरुवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।