Power Outage in Maharajganj 100 Villages Affected by 4-Hour Electricity Cut भेड़िया विद्युत उपकेंद्र की बिजली चार घंटे गुल, सांसत में लोग , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPower Outage in Maharajganj 100 Villages Affected by 4-Hour Electricity Cut

भेड़िया विद्युत उपकेंद्र की बिजली चार घंटे गुल, सांसत में लोग

Maharajganj News - महराजगंज में उमस भरी गर्मी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार की सुबह भेड़िया उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई, जिससे 100 गांवों में बिजली गुल हो गई। चार घंटे बाद मेन सप्लाई बहाल की गई। गर्मी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 22 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
भेड़िया विद्युत उपकेंद्र की बिजली चार घंटे गुल, सांसत में लोग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उमस भरी गर्मी में बिजली दगा देना शुरू कर दिया है। बुधवार की सुबह में निचलौल भेडि़या उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई। इससे इस बिजली घर के फीडरों की बिजली गुल हो गई। दोपरह दो बजे मेन सप्लाई मिलने पर फीडरों में आपूर्ति बहाल हुई। लगातार चार घंटे बिजली गुल होने उपकेंद्र से जुड़े 100 गांवों के उपभोक्ताओं की उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र निचलौल से 33/11 केवी भेड़िया विद्युत उपकेंद्र को मेन सप्लाई होती है। इस उपकेंद्र के फीडरों से करीब 100 गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। बुधवार की सुबह दस बजे भेड़िया विद्युत केंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई।

इससे इस विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडरों की बिजली गुल हो गई। हालांकि मेन सप्लाई ठीक करने के लिए अवर अभियंताओं की टीम जुट गई। तकनीकी फाल्ट ठीक कर दोपहर दो बजे मेन सप्लाई बहाल कर दी गई। आपूर्ति समय में लगातार चार घंटे बिजली कटौती से उसम भरी गर्मी में इस उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज वाईपी सिंह का कहना है कि गर्मी के चलते फाल्ट में इजाफा हो गया है। भेड़िया विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल होने से इससे जुड़े सभी फीडरों की बिजली गुल हो गई थी। मेन सप्लाई में माइनर तकनीकी खराबी दूर करने में अवर अभियंता की टीम अधिक समय लग गई। तकनीकी खराबी दूर कर तत्काल फीडरों में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।