यूपी में दर्दनाक हादसा, चूल्हे की मिट्टी लेने गईं बच्चियां नदी में डूबीं; 4 की मौत
बच्चियों की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। गुरुवार की सुबह वे मिट्टी खोदने गई थीं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मिट्टी लेते समय बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगीं। बच्चियों के ही साथ मौजूद रही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे।

यूपी के प्रतापगढ़ से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां बकुलाही नदी के गहरे पानी में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चियां चूल्हे के लिए मिट्टी खोद रही थीं। इसी दौरान 5 बच्चियां पानी में डूबने लगीं। इनमें चार की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि मरने वाली चार बच्चियों में से तीन सगी बहनें हैं जबकि चौथी उनकी चचेरी बहन है। गांववालों का यह भी आरोप है कि कुछ लोगों ने बेचने के लिए जेसीबी से नदी की मिट्टी खोदवाई थी।
यह हादसा, प्रतापगढ़ के महेशगंज के डिहवा जलालपुर में हुआ। बच्चियों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह वे मिट्टी खोदने गई थीं। घटना की सूचना पर जिले के कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मिट्टी लेते समय बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगीं। बच्चियों के ही साथ मौजूद रही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे।
उन्होंने बच्चियों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गहरे पानी में डूबने से 13 साल की स्वाति, 11 साल की संध्या, 6 साल की चांदनी और सात साल की प्रियांशी की मौत हो गई। इनमें स्वाति, संध्या और चांदनी सगी बहनें थीं जबकि प्रियांशी उनकी चचेरी बहन बताई जा रही है।
बच्चियों को गहरे पानी से जब तक बाहर निकाला गया तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद परिवारीजन बच्चियों के शव लेकर घर चले गए। सूचना पर महेशगंज और कुंडा थाने की पुलिस मौके पहुंचे। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। चार बच्चियों की मौत से उनके परिवारीजनों और पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। कुछ गांववालों का आरोप है कि कुछ लोग नदी की मिट्टी बेचने का काम करते हैं। उन्होंने जेसीबी से मिट्टी खुदवाई थी।