महिला आयोग की अध्यक्ष ने देखा केएमसी और एसएनसीयू, प्रसुताओं से लिया फीडबैक
Bareily News - बरेली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूताओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इसके बाद, उन्होंने कंगारू मदर केयर यूनिट और...
बरेली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। ओपीडी के बाद वह कंगारू मदर केयर यूनिट गई। वहां भर्ती प्रसूताओं से बातचीत की। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रसुताओं से पूछा कि उनको अस्पताल में दवा और खाना समय से मिल रहा है या नहीं। उसके बाद उन्होंने एसएनसीयू का निरीक्षण किया। वहां भर्ती बच्चों की संख्या के बारे में पूछा। उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।