कदाचारमुक्त माहौल में हो रही इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा
कदाचारमुक्त माहौल में हो रही इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षाकदाचारमुक्त माहौल में हो रही इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षाकदाचारमुक्त माहौल में हो रही इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षाकदाचारमुक्त माहौल में हो रही...

कदाचारमुक्त माहौल में हो रही इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीसीटीवी से हो रही निगरानी चंडी, एक संवाददाता। चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर (आठवां सेमेस्टर) की परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शुरू हुई। यह परीक्षा 22 से 28 मई तक चलेगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल नंदन ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा संचालित की जा रही है और नकल की किसी भी कोशिश को कड़ाई से रोका जाएगा। पहले दिन सिविल इंजीनियरिंग से 55, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से 51, मैकेनिकल से 48 और कंप्यूटर साइंस से 54 परीक्षार्थी शामिल हुए।
सीसीटीवी के माध्यम से बीईयू कर रहा निगरानी परीक्षा नियंत्रक डॉ. तौसीफ अहमद ने बताया कि परीक्षा के लिए पांच कक्ष निर्धारित किए गए हैं, जहां प्रत्येक बेंच पर केवल एक छात्र को बैठाया गया है। परीक्षा की सीधी मॉनिटरिंग बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय पटना द्वारा की जा रही है। परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर व पर्यवेक्षक अविनाश कुमार, दंडाधिकारी मनोज कुमार सहित शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि नकल करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।