Successful Implementation of PM Shri Yojana in Bihar s Someshwar Parvati Girls School पीएमश्री वद्यिालय का डीपीओ ने किया भौतिक सत्यापन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSuccessful Implementation of PM Shri Yojana in Bihar s Someshwar Parvati Girls School

पीएमश्री वद्यिालय का डीपीओ ने किया भौतिक सत्यापन

बिहार की महत्वाकांक्षी योजना 'सब पढ़े सब बढ़े' के अंतर्गत पीएमश्री योजना से जुड़े सोमेश्वर पार्वती कन्या उच्च विद्यालय का भौतिक सत्यापन हुआ। अब कक्षा 06 से 12 तक की लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 23 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री वद्यिालय का डीपीओ ने किया भौतिक सत्यापन

अरेराज निस। बिहार की महत्वाकांक्षी योजना "सब पढ़े सब बढ़े" के सफल कार्यान्वयन को लेकर पीएमश्री योजना से जुड़े सोमेश्वरपार्वती कन्या उच्च वद्यिालय कागुरुवार को भौतिक सत्यापन करने डीपीओ अरेराज पहुंचे। पीएमश्री वद्यिालय का दर्जा मिलने वाले इस संस्था मेंग्रामीण परिवेश की लड़कियां कक्षा 09 से 12हवीतक का शक्षिा ग्रहण करती है।अबइस पीएमश्री वद्यिालयमें कक्षा 06 से 12हवी तककी कक्षाओं में लड़कियो को शक्षिा ग्रहण करने का सुअवसर प्राप्त होगा।इस वद्यिालय के समीपस्थ अनुमंण्डल मुख्यालय में सन्चालित राजकीय कन्या मध्य वद्यिालय अरेराज का इस पीएम श्री वद्यिालय में सविलियन करने की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी गयी है।सोमेश्वर पार्वती पीएमश्री वद्यिालय के सफल संचालन व कार्यान्वयन को लेकरगठित जिला स्तरीय टीम गुरुवार को उक्त दोनों वद्यिालयो का भौतिक सत्यापन करने की अरेराज पहुची।टीम

के सदस्य व डीपीओ सौरभ प्रियदर्शी ने बताया कि राजकीय कन्या मध्य वद्यिालय अरेराज व सोमेश्वर पार्वती कन्या उच्च वद्यिालय दोनों का निरीक्षण कर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त की गयी है।वस्तिृत प्रतिवेदन डीईओ संजीव कुमार को समर्पित किया जाएगा।मौके पर बीइओ मितेश मोहन,एचएम वसुंधरा कुमारी व राजीव कुमार पांडेय सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।