लाखों का मसूर लेकर व्यापारी फरार, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
लाखों का मसूर लेकर व्यापारी फरार, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत

बड़हिया, संवाददाता। प्रखंड के हिरदनबीघा गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह ने एक व्यापारी के खिलाफ मसूर की धोखाधड़ी करने के मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि लखीसराय (इंग्लिश) निवासी उपेंद्र साव के पुत्र सुरेंद्र साव ने बीते 10 अप्रैल को एक माह की अवधि में भुगतान करने का वादा करते हुए चार ट्रकों में भरकर कुल 372 बोरा मसूर अपने साथ ले गए थे। जब 16 मई को फोन पर बात कर भुगतान करने की मांग की, तो आरोपी ने समय मांग कर बात को टाल दिया।
जिसके बाद 20 मई को पीड़ित पूर्व प्रमुख राजीव कुमार व मनोज कुमार के साथ आरोपी के घर जाया गया। तो घर पर ताला लगा मिला और उनका मोबाइल भी बंद पाया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मसूर की खरीद के समय सुरेंद्र साव के साथ मौजूद मुंशी सुधीर पासवान से भी संपर्क नहीं हो सका। पीड़ित ने आशंका जाहिर की है कि व्यापारी सुरेंद्र साव और उनके मुंशी की मिलीभगत से उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने प्रशासन से जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक छानबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।