Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Hosts Three-Day Chhau Dance Festival Featuring Mythological Performances
पौराणिक कथाओं पर आधारित कलाकारों ने किया छऊ नृत्य प्रस्तुत
चक्रधरपुर के केनके पंचायत के सरजमहातू में तीन दिवसीय छऊ नृत्य महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान कलाकारों ने महिषासूर मर्दन और गणेश बंदना जैसे पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 23 May 2025 11:41 AM
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत के सरजमहातू में आयोजित तीन दिवसीय छऊ नृत्य के दौरान कालाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत कर रहे है। सरजमहातू गांव के ताल साई और परम साई के कलाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित महिषासूर मर्दन, गणेश बंदना प्रस्तुत कर रहे है। वहीं छऊ नृत्य देखने के लिए आस पास के ईलाकों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।