होटल कर्मचारी पर चोरी का आरोप, एफआईआर दर्ज
Prayagraj News - प्रयागराज में एक होटल के कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगा है। होटल मालिक ने शिकायत की कि फैजल खान ने एक लाख 45 हजार रुपये और मेकअप का सामान चुराया। सीसीटीवी फुटेज में उसे चोरी करते हुए देखा गया है। आरोपी...

प्रयागराज। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक होटल के कर्मचारी पर चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। होटल मालिक वैभव गोस्वामी ने की तहरीर के अनुसार होटल में एक परिवार की ओर से पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान होटल का कर्मचारी फैजल खान एक लाख 45 हजार रुपये और मेकअप का सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में फैजल खान चोरी करते हुए दिखा है। उसने चोरी की घटना को कबूल भी की है। इसके बाद वह अपनी बाइक छोड़कर भाग किया। होटल मालिक का कहना है कि उसने पहले भी कई बार छोटी-मोटी चोरी की थी, लेकिन माफी मांगने पर सुधरने का मौका दिया गया था।
थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।