भारत नेपाल सीमा में भूकंप के झटके
हल्द्वानी में नेपाल के बैतड़ी और पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात आए 5.1 और 3.7 तीव्रता के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी प्रकार के नुकसान की सूचना...

हल्द्वानी। नेपाल के बैतड़ी सहित पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र मे भूकंप के झटके महसूस किये गए देर रात भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर आने को मजबूर हो गए लेकिन किसी तरह कि की घटना घटित नहीं हुई. नेपाल के सुरखेत में भूकंप विज्ञान केंद्र के मुख्य अधिकारी चिंतन तिमलसिना ने बताया कि सुबह 1:48 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता व 2:00 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसका केंद्र जिला मुख्यालय बैतड़ी के खलंगा में था। लगातार दो झटकों के बाद स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। केंद्र के प्रमुख तिमलसिना ने बताया कि भूकंप के झटके झूलाघाट.धारचुला, दार्चुला.बझांग और डंडेलधुरा सहित पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप से हुए नुकसान का ब्यौरा अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।