नगर निगम द्वारा यूरिनल टॉयलेट की नियमित सफाई जारी, राहगीरों को मिल रही राहत
मानगो नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित यूरिनल टॉयलेट्स की नियमित सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर निगम ने सफाई कर्मियों को हर दिन इन टॉयलेट्स की सफाई करने के लिए निर्देशित किया है। यह अभियान...
मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे स्थित सभी यूरिनल टॉयलेट की नियमित सफाई का कार्य तेज़ी से जारी है। नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए सफाई कर्मियों को प्रतिदिन इन टॉयलेटों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा है।प्रत्येक यूरिनल की सफाई प्रेशर मशीन और ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव से की जा रही है, जिससे स्वच्छता मानकों का पालन हो सके। निगम की यह पहल राहगीरों और आम नागरिकों के लिए राहतदायक साबित हो रही है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सार्वजनिक शौचालयों का आसानी से उपयोग कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।