तेरहवीं में ससुराल गए युवक को साले ने पीटा
Prayagraj News - प्रयागराज के कीडगंज में एक युवक की ससुराल में तेरहवीं के दौरान उसके साले ने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया, जिसमें पीड़ित की पत्नी ने रोकने की कोशिश की...

प्रयागराज। कीडगंज अपने परिवार के साथ ससुराल में तेरहवीं में शामिल होने गए एक युवक की उसके साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। नाते-रिश्तेदारों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी बृजेश व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अल्लापुर के बाघम्बरी गद्दी निवासी प्रदीप कुमार मोदनवाल की तहरीर के अनुसार 20 मई को परिवार के साथ ससुराल तेहरवीं में शामिल होने गया था। आरोप है पुरानी रंजिश में उसका साला बृजेश अपने बेटे व तीन अन्य के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। पीड़ित की पत्नी ने रोकने की कोशिश की, तो आरोपित लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।
साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।