Ramdas Athawale Discusses Bihar Politics Endorses Nitish Kumar for CM in Upcoming Elections बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार : रामदास अठावले, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRamdas Athawale Discusses Bihar Politics Endorses Nitish Kumar for CM in Upcoming Elections

बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार : रामदास अठावले

बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार : रामदास अठावले

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 23 May 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार : रामदास अठावले

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं व उनके नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में कई कदम बढ़ाए हैं। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर अठावले ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बिहार में कमजोर है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का दौरा केवल दिखावा है, बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को ही सत्ता में देखना चाहती है। चिराग पासवान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर अठावले ने कहा कि चिराग हमारे मित्र हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली में ही राजनीति करना चाहिए। बिहार आना उनके लिए सही नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाएगी। हालांकि, गठबंधन में उन्हें कुछ सीटें जरूर दी जा सकती हैं। प्रेस वार्ता के बाद मंत्री अठावले ने अतिथि गृह में ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों एवं सामाजिक योजनाओं को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।