सीढ़ी से गिरकर राजमिस्त्री घायल
चंदवा में इंदिरा गांधी चौक के पास जिला परिषद के निर्माणाधीन दुकान में काम कर रहे राजमिस्त्री प्रेम उरांव गिरकर घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां डॉ मनोज ने उनका...

चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय इंदिरा गांधी चौक के समीप जिला परिषद की पहल पर बन रहे निर्माणाधीन दुकान मे काम कर रहे राजमिस्त्री प्रेम उरांव (अमझरिया, चंदवा) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां डॉ मनोज ने उसका प्राथमिक उपचार किया। युवक के सिर व चेहरे पर चोट आई थी। बता दें कि प्रेम राजमिस्त्री का काम करता है। वह जिला परिषद द्वारा बनवाये जा रहे भवन निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। वह 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर निर्माण कार्य में लगा हुआ था।
इस बीच अचानक उसने संतुलन खो बैठा और ऊंचाई से नीचे आ गिरा। घटना में उसके सिर और चेहरे में चोटें है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह ठेकेदार के अंडर में काम कर रहा था। कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा मजदूरों को सेफ्टी कि कोई व्यवस्था नहीं दी गई है,जिससे लोगों में रोष देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।