Double Murder Investigation of Property Dealer Javed and Raju in Muzaffarpur Challenges New Police Chief नए थानेदार को मिली जांच की जिम्मेवारी, गुत्थी सुलझाने की चुनौती, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDouble Murder Investigation of Property Dealer Javed and Raju in Muzaffarpur Challenges New Police Chief

नए थानेदार को मिली जांच की जिम्मेवारी, गुत्थी सुलझाने की चुनौती

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और उसके साथी राजू साह की डबल मर्डर कांड की जांच नए थानेदार जन्मेजय कुमार राय के लिए चुनौती बनी है। उन्हें केस की जांच का चार्ज मिला है और एसआईटी में शामिल किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
नए थानेदार को मिली जांच की जिम्मेवारी, गुत्थी सुलझाने की चुनौती

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजस्व कर्मियों से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और उसके साथी राजू साह की डबल मर्डर कांड की गुत्थी को सुलझाना मिठनपुरा के नए थानेदार जन्मेजय कुमार राय के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही इस केस में अनुसंधान का भी चार्ज ले लिया है। स्थानांतरण के बाद इस केस का चार्ज राम इकबाल प्रसाद ने उनको सौंपा। जन्मेजय को इस कांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी में शामिल किया गया है। इधर, पुलिस टीम ने मामले में एक शूटर की तलाश में समस्तीपुर में छापेमारी की। अब तक मामले में अपराधियों का सुराग नहीं मिलने के कारण पुलिस अधिकारी एक बार फिर से करीबियों से जानकारी लेगी।

आठ दिन बीत चुके हैं, परिवार के लोग भी अब कुछ बता पाने में सक्षम हो सकते हैं। जावेद की पत्नी रीतू घटना के बाद से काफी दुखी थी। वह न ठीक से कुछ बता पा रही थी और नहीं ज्यादा लोगों से मिल पा रही थी। इधर, करीबियों ने बताया कि जावेद की रीतू सिंह से पहली शादी थी। पहली पत्नी से अनबन के बाद रीतू सिंह से प्रेम विवाह करने की बात महज अफवाह थी। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि जमीन के कारोबार और दाखिल खारिज को लेकर जावेद व राजू के दुश्मनों की संख्या अधिक थी। इसमें यह पता लगा पाना कि घटना को किसने अंजाम दिया काफी मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद मामले में एसआईटी वैज्ञानिक तरीके और मुखबिरों के जरिए सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।