संकुल स्तरीय 'मशाल' कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
तेतरिया में खेलकुद प्रतियोगिता मशाल - 2024 का आयोजन हुआ। महमदपुर मझौलिया में 14 से 16 वर्ष के छात्रों और छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। साइकिल रेस में खुशी कुमारी और मुन्नी कुमारी ने क्रमशः...

तेतरिया (निसं)।खेलकुद प्रतियोगिता मशाल - 2024 के तहत गुरुवार को उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय पुनास लहलादपुर, मघुआहावृत , पानापुर व महमदपुर मझौलिया में संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महमदपुर मझौलिया में जिप सदस्य शिवकुमार चौधरी ने फीता काटा खेल-कूद प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता में 14 से 16 वर्ष उम्र के छात्र ,छात्राएं ने साइकिल रेस, लम्बी कुद में भाग लिया महमदपुर मझौलिया उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय में साइकिल रेस में उम्र 14की छात्राएं खुशी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। उम्र 16 में मुन्नी कुमारी प्रथम स्थान हासिल किया। छात्र में रौशन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर सलेमपुर मध्य वद्यिालय के एच एम नवल-किशोर प्रसाद, उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय के प्रभारी एच एम कमल किशोर पासवान,पुनास प्राथमिक वद्यिालय के एघ एम कामेश्वर सहनी,खैरावा ऊर्दू मध्य वद्यिालय के एच एम ललिता कुमारी,पुनास लहलादपुर उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय के एच एम जयमंगल राम, सुनील कुमार महतो,अभिषेक कुमार देवा, ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।