A 14-year-old grandson brutally killed his grandmother then slept in the same room in Lucknow 14 साल के बच्चे ने दादी को बेरहमी से मार डाला, फिर उसी कमरे में सोया, लखनऊ में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsA 14-year-old grandson brutally killed his grandmother then slept in the same room in Lucknow

14 साल के बच्चे ने दादी को बेरहमी से मार डाला, फिर उसी कमरे में सोया, लखनऊ में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात

राजधानी लखनऊ में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 14 साल के पौत्र ने अपनी दादी की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या की वारदात के बाद रातभर उसी कमरे में सोया। इसके बाद सुबह स्कूल चला गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:10 AM
share Share
Follow Us on
14 साल के बच्चे ने दादी को बेरहमी से मार डाला, फिर उसी कमरे में सोया, लखनऊ में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात

राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद के मुजासा गांव में बुधवार रात रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में 14 साल के किशोर ने अपनी 70 वर्षीय दादी का मुंह तकिया और हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसी कमरे में रात भर सोया, फिर सुबह उठकर नहा धोकर तैयार हुआ और स्कूल चला गया। दोपहर में वृद्धा का फोन न रिसीव होने पर आलमबाग में रहने वाली उनकी बेटी ने पड़ोसी को घर भेजा तो मौत की जानकारी हुई। स्कूल से लौटे पौत्र से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की।

वृद्धा अपने पौत्र के साथ रह रही थी। 10 साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद बहू छोड़कर चली गई थी। पौत्र साथ में रह रहा था। वह कक्षा आठ का छात्र था। डेढ़ हफ्ते पहले वह वृद्धा के देवर के घर चला गया था। बुधवार रात करीब नौ बजे लौटा। उसने दादी से स्कूल की फीस मांगी। दादी ने फीस देने में आनाकानी की। उन्होंने कहा कि जब साथ रहोगे तब स्कूल की फीस देंगे अन्यथा नहीं। इसके बाद वृद्धा सो गई। सोते समय उसने तकिये के दादी का मुंह दबा दिया। इसके बाद हाथ से गला दबाकर मार दिया। इसके बाद रात भर कमरे में सोया।

ये भी पढ़ें:सिपाही की बहन के साथ मंगेतर ने होटल में किया रेप, गर्भपात भी कराया

लखनऊ मर्डर, दादी हत्या, क्राइम न्यूज, मलिहाबाद खबर, लखनऊ समाचार, यूपी न्यूज

लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद के मुजासा गांव में बुधवार रात रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में 14 साल के किशोर ने अपनी 70 वर्षीय दादी का मुंह तकिया और हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसी कमरे में रात भर सोया, फिर सुबह उठकर नहा धोकर तैयार हुआ और स्कूल चला गया। दोपहर में वृद्धा का फोन न रिसीव होने पर आलमबाग में रहने वाली उनकी बेटी ने पड़ोसी को घर भेजा तो मौत की जानकारी हुई। स्कूल से लौटे पौत्र से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की।

वृद्धा अपने पौत्र के साथ रह रही थी। 10 साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद बहू छोड़कर चली गई थी। पौत्र साथ में रह रहा था। वह कक्षा आठ का छात्र था। डेढ़ हफ्ते पहले वह वृद्धा के देवर के घर चला गया था। बुधवार रात करीब नौ बजे लौटा। उसने दादी से स्कूल की फीस मांगी। दादी ने फीस देने में आनाकानी की। उन्होंने कहा कि जब साथ रहोगे तब स्कूल की फीस देंगे अन्यथा नहीं। इसके बाद वृद्धा सो गई। सोते समय उसने तकिये के दादी का मुंह दबा दिया। इसके बाद हाथ से गला दबाकर मार दिया। इसके बाद रात भर कमरे में सोया।

गुरुवार सुबह उठा तैयार होकर स्कूल चला गया। दोपहर वृद्धा का फोन न रिसीव होने पर आलमबाग में रहने वाली उनकी बेटी ने पड़ोसी को घर भेजा। पड़ोसी ने वृद्धा के शरीर में हरकत न होने की बात कही। बेटी घर पहुंची। मां को अस्पताल लेकर गई वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किए। इस बीच वृद्धा का पौत्र भी स्कूल से घर आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |