भगवद्गीता के श्लोक को कपड़ों पर लिखवाकर कान के रेड कार्पेट पर पहुंचीं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Second Look From Cannes 2025: ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेकेंड लुक में भी तारीफ बटोर रही हैं। शानदार और ग्लैमरस आउटफिट के साथ उनकी शॉल पर भगवद्गीता का श्लोक लिखा हुआ था।

ऐश्वर्या राय का कान फिल्म फेस्टिवल से सेकेंड लुक भी सामने आ चुका है। जिसमे उनके गॉर्जियस लुक और ब्यूटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके आउटफिट में भी काफी खासियत छिपी हुई थी। जिसे लोग ट्रोलर्स से भी जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, ऐश्वर्या राय ने अपने आउटफिट में भागवद्गीता का श्लोक लिखवा रखा है। जिसे खुद डिजाइनर गौरव गुप्ता ने फैंस के साथ शेयर किया है।
ब्लैक गाउन में छिपी है कई खासियत
ऐश्वर्या राय के सेकेंड लुक को स्पेशल बनाने वाला ये ब्लैक गाउन बेहद खास है। जिसे डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। इस आउटफिट की डिटेल शेयर करते हुए गौरव ने कैप्शन में लिखा है गाउन में सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक कलर के खास तरह के अबस्ट्रैक्ट हैंड एंब्रायडरी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही गाउन में माइक्रो ग्लास क्रिस्टल लगे हैं, जो लाइट और अलग-अलग डाइमेंशन को आसानी से कैप्चर करेंगे।
ऊपर से ली प्री ड्रेप्ड शॉल है खास
ब्लैक क्रिस्टल गाउन के साथ ऐश्वर्या ने कंधे पर प्री ड्रेप्ड डिजाइन की लांग शॉल कैरी की है। जो कि खास बनारसी ब्रोकेड हाथ से बुनी केप है। जिस पर संस्कृत के श्लोक को लिखा गया है।
केप शॉल पर लिखा है संस्कृत का श्लोक
इस शैंपेन गोल्ड ब्रोकेड और हाथ से बुनी हुई शॉल पर श्रीमद्भागवत गीता में लिखा संस्कृत का श्लोक "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ||" लिखा हुआ है। इस श्लोक का अर्थ है कर्म करो, फल की इच्छा ना करो। अपने कर्म को केवल फल की इच्छा से करने का तात्पर्य ना रखो और ना ही तुम्हारी आसक्ति कार्य को ना करने में हो।
मेकअप था स्पेशल
इस ब्लैक गाउन को हाईलाइट करने के लिए ऐश्वर्या ने बिल्कुल मिनिमल ज्वैलरी को चूज किया था। वहीं ब्लैक के साथ ग्लॉसी सुर्ख रेड लिप्स काफी खूबसूरत दिख रहे थे। जबकि बालों की साइड पार्टिंग पूरी तरह से आउटफिट को हाइलाईट होने में मदद कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।