आयुष अस्पतालों पर निगम न लगाए टैक्स
भारतीय चिकित्सा परिषद ने मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपकर आयुष अस्पतालों पर नगर निगम द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध किया। परिषद के अध्यक्ष डा. जेएन नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड आयुष प्रदेश है और इस...

भारतीय चिकित्सा परिषद ने मेयर सौरभ थपलियाल को सौंपा ज्ञापन कहा, पहले ही टैक्स के दबाव से जूझ रहे हैं आयुष चिकित्सक देहरादून, मुख्य संवाददाता। आयुष अस्पतालों पर नगर निगम की ओर से टैक्स लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को भारतीय चिकित्सा परिषद के प्रतनिधिमंडल ने मेयर सौरभ थपलियाल से टैक्स न लगाए जाने की मांग की। परिषद के अध्यक्ष डा. जेएन नौटियाल ने कहा कि आयुष अस्पतालों पर नगर निगम की ओर से जो टैक्स प्रस्तावित किया गया है, उसे तत्काल समाप्त किया जाए। कहा कि उत्तराखंड एक आयुष प्रदेश है। राज्य में इसे बढ़ाने को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार करने की जरूरत है।
इसके लिए सरकार का संरक्षण बेहद जरूरी है। कहा कि इस दिशा में आयुष अस्पताल बेहतर काम कर रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा जन सामान्य को सरल, सुलभ और कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करा रहे हैं। आयुष अस्पताल पहले से ही कई प्रकार के शुल्कों का भुगतान कर रहे हैं। ऐसे में उन पर अब और अधिक भार न डाला जाए। प्रतिनिधिमंडल में डा. गगनदीप भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।