Farmers Protest Against Insulting Remarks on Dr B R Ambedkar and Demand Crop Damage Assessment भारत रत्न पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की भाकियू भानु, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Protest Against Insulting Remarks on Dr B R Ambedkar and Demand Crop Damage Assessment

भारत रत्न पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की भाकियू भानु

Hapur News - भारतीय किसान यूनियन, भानू ने डा. भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आंधी-तुफान से नष्ट फसलों का आकलन कराने और आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
 भारत रत्न पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की भाकियू भानु

भारतीय किसान यूनियन, भानू ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम अभिषेक पांडेय को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बुधवार को आंधी-तुफान में किसानों की नष्ट फसलों का आकंलन कराने की मांग की, ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान का मुआवजा मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे आम की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। जबकि गेंहू, गन्ना और सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे गरीब किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। इस मौके पर चौधरी युसुफ अली, शादाब राजपूत, आशु, अकरम, मौहम्मद मोईन, नौशाद अली आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।