जेपीएस में छात्र अलंकरण एवं अभिनंदन समारोह संपन्न
रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह और मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को...

रेवाड़ी,संवाददाता। जैन पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह एवं मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां छात्र परिषद् के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, वहीं विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि रूचि जैन, शोभी जैन, प्रीति जैन एवं पलका जैन ने सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के सचिव अमित जैन ने छात्र परिषद् से जुड़े विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। मीडिया एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि संतोष जैन ऑडिटोरियम आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महिला शक्ति ने दीप प्रज्ज्वलन से की।
प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने सभी का शाब्दिक अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, शिक्षाविद वी के जैन, प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या एवं अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने छात्र परिषद् के सदस्यों को बैज लगाकर तथा मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। छात्र परिषद में लाभांश को हैड ब्वॉय, याशिता शर्मा को हैड गर्ल तथा विधि सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नतांश को वाइस हैड ब्वाय एवं नताशा को वाइस हैड गर्ल बनाया गया। इसके अतिरिक्त मोक्षी व धारवी को साहित्यिक सचिव, सुमित व परी को सांस्कृतिक सचिव, काव्य जैन व कृतिका को खेल सचिव, आरव बतरा व वृति को आईटी सचिव, केशिका व ईशिका गुलाटी को अनुशासन सचिव, खुशबु व प्रियांशी को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गई। हैड ब्वाय एवं हैड गर्ल ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर आदिनाथ सदन, अजितनाथ सदन, पाŸवनाथ सदन व महावीर सदन के कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं सदस्यों को बैज प्रदान किए गए। गत वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर पाŸवनाथ सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्राफी दी गई। छात्र परिषद में गत वर्ष जिम्मेदारी निभाने वाले प्रमुख पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह में जहां छठी से आठवीं कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, वहीं जेई मेन्स, सीएस, सीए फाउंडेशन, एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति की ओर से विज्ञान विभागाध्यक्ष शीतल बिष्ट, कोचिंग स्टाफ से अमित कुमार, राहुल राय व रजनीश शर्मा तथा कामर्स विभाग की विभागाध्यक्ष श्रुति मेहता, मेघा, एवं अपर्णा को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिली उपलब्धि पर विशेष रुप से सम्मानित किया गया। छठी से आठवी कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सात विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जैन एजुकेशन बोर्ड के प्रधान मोहित जैन समेत विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार जताया। संचालन लीना मखीजा ने किया। विधायक ने 60 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया रेवाड़ी,संवाददाता। गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विधायक अनिल यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत तथा युवा चेतना संगठन द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पांच दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। डहीना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष कर्णपाल खोला के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित इस समारोह में गांव के पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दो दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों को अलंकृत किया गया। विधायक अनिल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं मंच प्रदान करने के लिए शिक्षकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। विशिष्ट अतिथि कर्णपाल खोला ने सीहा स्कूल की जिला एवं राज्य स्तर पर उपलब्धियों को अन्य स्कूलों के लिए प्रेरक बताया। अध्यक्षीय संबोधन में सत्यवीर नाहडिय़ा ने मेहमानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अभिभावकों का रचनात्मक सहयोग देने के लिए आभार ज्ञापित किया। पूर्व सरपंच विक्रम पांडे ने शाब्दिक अभिनंदन तथा सरपंच सरिता यादव ने विधायक के समक्ष गांव का मांग पत्र रखा। विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के संयोजन, हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन तथा कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी स्टाफ सदस्यों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सामाजिक प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें पूर्व सरपंच विक्रम पांडेय, सरपंच सरिता यादव, दीपक यादव, नरेश भारद्वाज, प्रदीप यादव, नरेश यादव, विकास यादव, कोच होशियार सिंह, कोच संदीप, कवि सैनिक शत्रुघ्न, जितेंद्र कुमार,ज्ञानेश शर्मा, महेंद्र सिंह, बाबूलाल सरपंच मामचंद सरपंच, अशोक सरपंच, संजय कुमार, दिनेश भारद्वाज, अमित कुमार, शालिनी, रिया भारद्वाज, सोनू यादव, पवन कुमार,पूजा तथा हनुमान सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर युवा चेतना संगठन की ओर से शरबत की छबील लगाई गई। आयोजन समिति की ओर पूर्व जिला पार्षद सुमन यादव, ब्लॉक समिति सदस्य संदीप चौहान, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच राजेश कुमार, मामचंद पंच, रघबीर पंच आदि ने मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट किए तथा वेद प्रधान में सभी मेहमानों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुखपाल चौहान, सुमेर सिंह, धनराज धनखड़,रामनिवास अनंतपाल तंवर, कृष्ण चौहान, नाहर सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।