International Biodiversity Day Awareness Program Held at Sultanpur School सुल्तानपुर में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को किया जागरूक, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsInternational Biodiversity Day Awareness Program Held at Sultanpur School

सुल्तानपुर में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को किया जागरूक

गुरुग्राम के ग्राम सुल्तानपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं हुईं। 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
सुल्तानपुर में विद्यार्थियों और स्थानीय लोगों को किया जागरूक

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम सुल्तानपुर (ब्लॉक फर्रुखनगर) में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 30 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए जैव विविधता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों एवं वन्य जीवों की भूमिका के बारे में बताया।

उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस दौरान हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक अशुल लाकड़ा ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन, पीपुल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टर तथा जैव विविधता संरक्षण की रणनीतियों पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।