धुल से आंखें हुई लाल, ओपीडी में पहुंचे 65 से अधिक मरीज
Hapur News - -सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचे मरीजों को मिला उपचारजों को मिला उपचार -बिगड़ते मौसम में धुल बिगाड़ रहा आंखों की सेहत, चिकित्सक दे रहे परामर्श फोट

बिगड़ते मौसम में धुल लोगों की आंखों की सेहत को खराब कर रही है। आंखें लाल हो रही हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल हापुड़ और सीएचसी हापुड़ में आंखों से संबंधित उपचार के लिए 65 से अधिक मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। पिछले कई दिनों से मौसम बिगड़ रहा है। धुल भरी हवा चलने से लोगों के आंखों में दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। इनमें 35 से अधिक मरीज आंखों से संबंधित पहुंचे। आंखें धुल से लाल हो रही हैं। वहीं, गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 मरीज आंखों की परेशानी संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।
सभी मरीजों को चिकित्सकों ने परामर्श दिया। आंखों के संबंध में परामर्श देकर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। -बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हापुड़। जनपद हापुड़ में बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। रोजाना ओपीडी में अनेक मरीज बुखार से पीड़ित उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को दवाईयां दे रहे हैं। -आंखों की देखभाल करें:सीएमएस हवा में धुल के कण होने के कारण आंखों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। आंखें लाल हो रही हैं। ऐसे मरीज अस्पताल में दिक्कत लेकर पहुंच रहे हैं। सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है। -डॉ हेमलता, सीएमएस जिला अस्पताल -ओपीडी में पहुंचे मरीजों को उपचार मिला:अधीक्षक ऐसे मौसम में आंखों के मरीज भी बढ़ रहे हैं। धुल के कारण आंखें बीमार हो रही हैं। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर मरीज अस्पताल में संपर्क करें। मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां बांटी जा रही हैं। -डॉ महेश कुमार, अधीक्षक सीएचसी हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।