Mother Appeals for Re-examination After Daughter s Alleged Abduction and Forced Conversion नाबालिग किशोरी को बालिग दर्शाने पर सीएम से लगाई गुहार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMother Appeals for Re-examination After Daughter s Alleged Abduction and Forced Conversion

नाबालिग किशोरी को बालिग दर्शाने पर सीएम से लगाई गुहार

Hapur News - -किशोरी की मां ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनण कर किशोरी से दुष्कर्म और धर्मांतरण का है आरोप -आरोपी जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ गया फोटो नंबर 20

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 23 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग किशोरी को बालिग दर्शाने पर सीएम से लगाई गुहार

दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अपहरण के बाद दुष्कर्म करते हुए धर्मांतरण कराए जाने से पीडि़त किशोरी को मेडिकल परीक्षण में बालिग दर्शाने से आहत मां ने सीएम से गुहार लगाते हुए दोबारा मेडिकल कराने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गढ़ के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पिछले दिनों कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के गांव लोई में रहने वाले दूसरे समुदाय के साबिर अली पर पंद्रह वर्षीय बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और बाद में जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया गया है। परंतु जिस बेटी की उम्र महिला द्वारा पंद्रह साल बताई जा रही है, उसे मेडिकल परीक्षण बालिग दर्शाते हुए उम्र अट्ठारह साल बता दी गई है।

जिससे मुकदमे की सुनवाई के दौरान पीडि़ता के बालिग होने का लाभ आरोपी को मिलने की संभावना के चलते मां बुरी तरह बेचैन चल रही है। पीडि़ता की मां कई संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को तहसील में पहुंची। जिसने इस दौरान सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंकित वर्मा को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से पीडि़त बेटी का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराए जाने की गुहार लगाई गई है। महिला का कहना है कि अपहरण, दुश्कर्म और धर्मांतरण कराए जाने से पीडि़त बेटी को बालिग दर्शाने का लाभ उठाकर आरोपी साबिर अली जेल से जमानत पर रिहा हो चुका है। महिला का यह भी कहना है कि उसकी बेटी को डर सता रहा है कि अगर दोबारा मेडिकल हुआ तो उसके नाबालिग आने पर कई चिकित्सकों की नौकरी जा सकती है, जिसके कारण उसकी जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। इसलिए किसी दूसरे जनपद के चिकित्सीय पैनल से बेटी का दोबारा मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही नोएडा से किसी दूसरे नारी निकेतन में भिजवाया जाए। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी धमकी और दबाव के कारण दोबारा मेडिकल कराने से इंकार कर रही है, इसलिए इस बात की उच्च स्तरीय जांच भी होनी चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं जो धमकी और दबाव बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।