होटल के कमरे में चेक इन कर रहे तो इन 5 गलतियों को ना दोहराएं, खतरे में पड़ जाएगी सेफ्टी never do 5 things when you check in hotels you can get in danger, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राnever do 5 things when you check in hotels you can get in danger

होटल के कमरे में चेक इन कर रहे तो इन 5 गलतियों को ना दोहराएं, खतरे में पड़ जाएगी सेफ्टी

5 Safety Rules When You Check In Hotels: ट्रिप पर जा रहे दोस्तों और फैमिली के साथ किसी होटल में रुकने का प्लान है तो हमेशा इन सेफ्टी रूल्स को याद रखें। इनमें की गई जरा सी लापरवाही आपको फाइनेंशियली नुकसान पहुंचा सकती है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
होटल के कमरे में चेक इन कर रहे तो इन 5 गलतियों को ना दोहराएं, खतरे में पड़ जाएगी सेफ्टी

घूमना-फिरना इन दिनों फैशन बन गया है। लगभग हर दूसरा इंसान बिजी लाइफ से कुछ समय चुराकर फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ सुकून में बिताना चाहता है। लेकिन इस दौरान की गई छोटी सी गलती ना केवल पूरी ट्रिप को खराब कर सकती है बल्कि आपकी सेफ्टी को भी खतरे में डाल सकती हैं। अगर आप होटल के रूम में चेक इन कर रहे हैं तो भूलकर भी इन गलतियों को ना दोहराएं।

आधारकार्ड विद फोन नंबर देना

होटल में चेक इन के वक्त आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड मांगते हैं। लेकिन कोशिश करें कि किसी और आईडी प्रूफ से काम चल जाए और आधार कार्ड ना देना पड़े। अगर आधार कार्ड दिखा रहे हैं तो वो इलेक्ट्रॉनिक हो और उस पर आपका पूरा फोन नंबर शो ना हो रहा हो। आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर किसी भी होटल वालों के डेटा में रजिस्टर्ड कराना आपके फाइनेंशियल सेफ्टी को नुकसान पहुंचा सकता है।

होटल का वाई फाई ना यूज करें

फ्री में मिलने वाले होटल के वाई-फाई आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए काफी हैं। पहले तो इससे आपके फोन, लैपटॉप के हैक होने का डर रहता है। दूसरे नेटवर्क में वायरस होते हैं जो आपके फोन, लैपटॉप जैसी डिवाइस को डैमेज कर सकते हैं।

बिना चेक किए रूम में एंट्री

होटल के रूम में एंट्री स्टाफ के सामने ही करना चाहिए और अच्छी तरह से चेक करने और क्लीनिंग वगैरह देखने के बाद। जिससे कि आपको साफ और सुरक्षित रूम मिले। कई बार कमरे में फैली गंदगी को होटलवाले एक्सेप्ट नहीं करते और कस्टमर पर ही इल्जाम लगा देते हैं।

सेफ्टी चेक है जरूरी

होटल के रूम, बाथरूम को अच्छी तरह से चेक करें। खास ऐप को फोन में डाउनलोड करें। जिससे कि किसी भी तरह के हिडन कैमरा को स्पॉट किया जा सके। ये हिडन कैमरा प्राइवेसी के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है।

होटल पॉलिसी और बिल को पहले ही देख लें

चेक इन के वक्त स्टाफ की सारी बातों को ध्यान से सुनें और जरूरी कागजों को लेकर रख लें। जिन पर उनकी पॉलिसी और रेट्स वगैरह लिखे हों। जिससे चेक आउट के समय आप के ऊपर किसी तरह के एक्स्ट्रा अमाउंट का बर्डन ना बढ़े और पूरी सुविधाओं का लाभ ले सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।