जंक्शन पर दो जेबकतरे रंगेहाथ गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान दो जेबकतरे पकड़े गए। 65 वर्षीय गोबरी झा और 30 वर्षीय शौकत अली ने एक यात्री के पॉकेट से 1700 रुपए और मोबाइल चुराए। आरपीएफ ने आरोपियों...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गुरुवार को जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (नंबर 13225) में एक यात्री के पॉकेट पर हाथ साफ करने के बाद फुट ओवरब्रिज होकर भाग रहे दो जेबकतरे आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों में 65 वर्षीय गोबरी झा (छतौनी, पूर्वी चंपारण) और 30 वर्षीय शौकत अली (रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण) के पास से दो मोबाइल, 1700 रुपए, ब्लेड व अन्य सामान बरामद किए गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक बरामद दोनों मोबाइल से जुड़े यात्री की पहचान हो गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग गोबरी झा यात्री की पॉकेटमारी करने के बाद चोरी के सामान को शौकत को देकर स्टेशन से बाहर निकल जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।