Soil Health Card Training Program Held in Pathargama for Farmers पथरगामा एटिक सेंटर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व नमूना संग्रहण पर प्रशिक्षण, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsSoil Health Card Training Program Held in Pathargama for Farmers

पथरगामा एटिक सेंटर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व नमूना संग्रहण पर प्रशिक्षण

पथरगामा में गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी नमूना संग्रहण पर चर्चा की गई। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने किसानों के निबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाFri, 23 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
पथरगामा एटिक सेंटर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व नमूना संग्रहण पर प्रशिक्षण

पथरगामा। गुरुवार को पथरगामा एटिक सेंटर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी नमूना संग्रहण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने किया। प्रशिक्षण के दौरान गोड्डा एग्री क्लीनिक के सहायक समन्वयक अनुराग कुमार ने कृषक मित्रों को मोबाइल एप के माध्यम से किसानों के निबंधन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, गोड्डा एग्री क्लीनिक समन्वयक शशिकांत कुमार ने खेत से मिट्टी का सही तरीके से नमूना लेने की विधि बताई और मिट्टी में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार ने डिजिटल क्रॉप सर्वे विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ मौसम में प्रखंड के सभी गांवों के प्रत्येक खेत का डिजिटल सर्वे करना अनिवार्य है।

उन्होंने कृषक मित्रों को सर्वे प्रक्रिया को गंभीरता से लेने का निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में कृषक मित्र शशि कुमार भगत, अरविंद महतो, मनोज साह, मनोरमा देवी, मनोहर महतो, जयप्रकाश यादव, मोहन दास, अशोक सिंह, उत्तम कुमार चौबे, दिलीप हरिजन, राधाकांत रमानी, कन्हाई मांझी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।